Crime

ग्रामीण बैंक में साढ़े आठ लाख की लूट

गोण्डा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली इलाके में स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को खजांची के गले पर हंसियां रख कर लुटेरा साढ़े आठ लाख की रकम लूटकर फरार हो गया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बैंक में तैनात कैशियर श्वेता गौड़ केबिन में कार्य कर रही थी कि अचानक एक हेलमेट पहने लुटेरा बैंक में घुसकर केबिन में जाकर कैशियर के गले पर हंसियां लगाकर धमकाते हुये आठ लाख 54 हजार की रकम झोले में भर कर बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गया। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button