CrimeNationalState

पश्चिमी दिल्ली के एक बैंक में लूट

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में बुधवार सुबह सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में एक नकाबपोश ने कथित तौर पर बंदूक का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने बताया कि बैंक खुलते ही सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर काली जैकेट, नीली पैंट और कैप पहने एक नकाबपोश वहां पहुंचा और उसने सुरक्षा कर्मी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसने बंदूक का भय दिखा एक बैंककर्मी से पैसे मांगे, जिसने ‘कैश काउंटर’ से उसे डेढ़ लाख रुपए नगद दे दिए। इसके बाद वह एक स्कूटर पर वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button