रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर,04 की मौत, दो घायल
उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को हरदोई की ओर से आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो के परखच्चे उड़ गये। इस घटना में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं 02 अन्य गंभीर रूप से घायल है।
सीओ बांगरमऊ अरविंद कुमार ने बताया बांगरमऊ कोतवाली इलाके में गंजमुरादाबाद के निकट हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उन्नाव हरदोई मार्ग पर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच करी गई। जांच के दौरान प्रकाश में आया घटना के समय ऑटो में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे। इस घटना में दो लोगों की मौके पर और तीसरे की सीएचसी में मौत हो गई थी जबकि चौथे ड्राइवर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रोडवेज बस को कोतवाली भेज दिया गया है। (वार्ता)