Varanasi

पहली बारिश में सड़के बनी तालाब

परतावल ब्लॉक के हरपुर तिवारी का मामला
परतावल(महाराजगंज)। सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है पर वहीं इन्ही सड़कों के निर्माण में मानकों की अनदेखी के कारण और जलनिकासी के उचित प्रबन्ध ना होने के कारण सड़कों की हालत दयनीय होती जा रही है ऐसा ही कुछ हाल है परतावल ब्लॉक के हरपुर तिवारी जहाँ जल निकासी एक ज्वलन्त समस्या बनी हुई है हल्की बारिश में ही सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जो स्थानीय जनता एवम स्थानीय दुकानदारों के परेशानी का सबब बनी हुई है इस सड़क पर आवागमन करने वाले यात्रियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस सड़क पर पहली बार यात्रा करने वाले बाइक सवार बारिश के समय अक्सर सड़क के किनारों पर स्थित जलजमाव में कीचड़ के कारण गिर कर घायल हो जाते है बता दें कि हरपुर तिवारी में जलनिकासी एक बड़ी समस्या होने के कारण इसे कई बार प्रमुखता से जनमोर्चा में प्रकाशित किया गया और इसकी शिकायत भी की गई पर जिम्मेदारों के झूठे आस्वासन के सिवा इस सड़क को कुछ नही मिला विदित हो कि इस सड़क पर महिला महाविद्यालय दर्ज़नो स्कूल की संख्या के बावजूद इसके इस सड़क की यह दुर्दशा विचारणीय है सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण राहगीरों एवम छात्राओं को हर समय जलजमाव या जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है और वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जब भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है उसके बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा मजदूरों को लगा कर सड़क के किनारों पर नालियां बना जैसे तैसे सड़क के किनारों पर इक्कठा जल की यहाँ वहां बहा कर अपने कर्तब्य की इतिश्री कर ली जाती है बता दें कि विगत कुछ दिन पहले परतावल पनियरा मार्ग का पैचिंग किया गया पर उस समय जल निकाश के लिए कोई भी व्यवस्था नही की गई जिसके कारण यह सड़क छः माह से ज्यादा नही चलता ये सरासर जनता छलने का काम किया जा रहा है इस सड़क की खस्ताहाल स्थिति को नजरअंदाज कर दिया गया हल्की सी बारिश में हुए जलजमाव को देखकर सहज ही बरसात में इस सड़क की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: