
राजद की सोच ही समाज को बांटने की है: चिराग पासवान
बलिया : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार से सांसद चिराग पासवान ने को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सांसद की ठाकुर का कुआं नामक विवादित कविता पर लालू यादव की चुप्पी को उनका मौन समर्थन करार देते हुए गुरूवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल की सोच ही समाज को बांटने की है ।
जिला मुख्यालय स्थित गंगा बहुदेशीय सभागार में गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार से सांसद चिराग पासवान ने पासी दलित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा राज्य सभा में पढ़ी गई ठाकुर का कुआं नामक विवादित कविता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह राजनीतिक दल की सोच ही बांटने की है । (वार्ता)