रितेश पांडे का जाड़ा स्पेशल गाना ‘गोईठा में सलईया’ रिलीज , सोना पाण्डेय ने बिखेरा जलवा
भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर और सुपरस्टार रितेश पांडे का जाड़ा स्पेशल गाना ‘गोईठा में सलईया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। नए साल 2022 के इस जाड़ा स्पेशल सांग को लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है। इसको कुछ घंटों में ही बंपर रिस्पॉन्स मिला है और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होने वाला सांग है। सिंगर रितेश पांडे के इस जबर्दस्त भोजपुरी सांग को उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शक खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। रितेश पांडे का यह विडियो क्वालिटी, लोकेशन, डांस और ऎक्ट्रेस के कॉस्ट्यूम की वजह से बहुत ही शानदार है। देसी लोकेशन में और लाल साड़ी में ऎक्ट्रेस सोना पाण्डेय जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस जाड़ा स्पेशल सांग में रितेश पांडे का डांस देखने वाला है वहीं उनकी अभिनेत्री सोना पाण्डेय तो कयामत लग रही हैं। दोनों सितारों की जोड़ी और केमिस्ट्री ने सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास दिला दिया है। गाने का लिंक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर रितेश पांडे ने लिखा है “आ गया जाड़ा स्पेशल गाना ‘गोईठा में सलईया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से। जल्दी जल्दी सुने बहुत ही मजेदार गाना है।”
इस प्यारे से गीत का संगीत छोटु रावत ने तैयार किया है जबकि चन्दन यदुवंशी ने इसके बोल लिखे हैं। रितेश पांडे का यह विडियो सांग बहुत ही अच्छे और अनोखे ढंग से फिल्माया गया है और नए साल के इस अवसर पर इस गीत को दर्शक खूब देख रहे हैं। जिस तेजी से यह गीत लोकप्रिय हो रहा है ऐसा लग रहा है कि यह एक ब्लॉकबस्टर सांग सिद्ध होगा। इस विडियो सांग का कांसेप्ट शानदार और अलग सा है। इसके विडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं। परिकल्पना छोटन पाण्डेय की है।