
आरती कर गंगा के संरक्षण का लिया संकल्प
"नमामि गंगे के लोगों ने घाटों पर पदयात्रा कर जगाई स्वच्छता की अलख,आज के दिन ही गंगा राष्ट्रीय नदी हुई थी घोषित
वाराणसी। राष्ट्रीय नदी घोषित दिवस के अवसर पर आज दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती कर लोगों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया । नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में किए गए आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज के साथ कार्यकर्ताओं ने गंगा के संरक्षण,स्वच्छता की अलख जगाई। इस अवसर पर नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच ) काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति व हिंदू आस्था की प्रतीक है। स्वच्छता के लिए समाज के हर तबके को आगे आना होगा। मां गंगा की आरती के पश्चात नमामि गंगे से जुड़े लोगों ने पदयात्रा शुरू की।इस दौरान दशाश्वमेध घाट से दरभंगा घाट और मान मंदिर घाट तक स्वच्छता की गूंज सुनाई पड़ी । इस अवसर पर वन विभाग के कंजरवेटिव प्रमोद गुप्ता एवं प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी संग एनडीआरएफ के जवानों ने भी स्वच्छता की अलख जगाई । गंगा प्रहरी टीम की अगुवाई भारतीय वन्यजीव संस्थान की सुनीता रावत एवं दर्शन निषाद ने की। प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गंगा की अविरलता और निर्मलता की दिशा में ज्यादा युवाओं और छात्रों को जोड़ना होगा ताकि आने वाले दिनों में अनूठा उदाहरण भी पेश किया जा सके। आयोजन में गंगा विचार मंच महानगर के सहसंयोजक शिवम अग्रहरी ,सारिका गुप्ता, शिवदत्त द्विवेदी, वन विभागव एनडीआरएफ के कई अधिकारी उपस्थित रहे ।