Business

रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाई

Reserve Bank of India (RBI) की मोनेटरी-पॉलिसी कमिटी ने 5 दिसंबर 2025 को रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत कर दिया। साथ ही FY26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर का अनुमान 7.3 % और मुद्रास्फीति का अनुमान 2 % कर लिया। इस कदम से होम और ऑटो लोन सस्ते होंगे तथा कर्ज की किश्तों (EMI) में राहत मिलेगी।

  • मौद्रिक नीति समिति ने 25 आधार अंक की कटौती, विकास दर 7.3% और महंगाई अनुमान 2%

मुंबई : रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बाजार की उम्मीद के मुताबिक रेपो दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को नीतिगत दरों की घोषणा करते हुए कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत करने का फैसला किया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

उन्होंने बताया कि मुद्रास्फीति निम्नतम स्तर पर बनी हुई है और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर ऊंची बनी हुई है। इससे केंद्रीय बैंक के पास नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का मौका है।आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विकास दर अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही मुद्रास्फीति का अनुमान घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है।

रेपो दर में कमी से वाहन उद्योग को और गति मिलेगी: सियाम

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने रिजर्व बैंक के रेपो दर में कटौती का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे वाहन उद्योग को गति मिलेगी।सियाम के अध्यक्ष और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश चंद्रा ने कहा कि पहले की गयी कटौतियों के साथ रेपो दर में 25 आधार अंकों की कमी से देश में उपभोक्ता धारणा को मजबूत करने के लिए मददगार मौद्रिक वातावरण तैयार हुआ है।

उन्होंने कहा, “केंद्रीय बजट 2025-26 में आयकर में राहत के उपायों और ऐतिहासिक जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) 2.0 सुधारों के साथ यह कटौती लोगों की खर्च करने की क्षमता और पहुंच बढ़ाने में सहायक होगी। सियाम को उम्मीद है कि मौद्रिक एवं वित्तीय उपायों के साथ मिलकर यह देश के वाहन उद्योग की वृद्धि को गति प्रदान करेगा।

“उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करके इसे 5.25 प्रतिशत करने का फैसला किया। कैलेंडर वर्ष 2025 में रेपो दर में यह चौथी कटौती है। चार बार में अब तक रेपो दर 1.25 प्रतिशत घटायी गयी है।(वार्ता)

इंडिगो संकट: देशभर में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

हिन्दू पंचांग के 12 माह: धर्म, प्रकृति और संस्कृति का दिव्य संगम

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button