Breaking News

क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रही धूम, लहराये तिरंगा-बटी मिठाईयां

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, लगाये देशभक्ति के नारे

दुद्धी,सोनभद्र : तहसील मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया| प्रातः से ही विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चे रंग विरंगे परिधानों में सज संवरकर प्रभातफेरी निकाली और पूरे जोश व उमंग के साथ देशभक्ति के नारे लगाए।

क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रही धूम, लहराये तिरंगा-बटी मिठाईयां
क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रही धूम, लहराये तिरंगा-बटी मिठाईयां

झंडारोहण उपरांत समारोह को सम्बोधित करते हुए डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि पूरे देश में 74 वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अपनी कल्याणकारी नीतियों से देश को विकसित देशों की श्रृंखला में लाने का काम किया है।पूरी दुनियां की नजर भारत पर टिकी है। सहकारी क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन रामेश्वर राय ने कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व विकास की नई इबादत लिख रहे भारत को जल्द ही विश्वगुरु बनने से कोई नही रोक सकता।

इसके साथ ही तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, न्यायालय में मुंसिफ मजिस्ट्रेट ,दुद्धी बार एसोसिएशन में विजय सिंह, सिविल बार एसोसिएशन में प्रभु सिंह, कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा,डिग्री कालेज में प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार,राजकीय इंटर कालेज व बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,नगर पंचायत, डीसीएफ में चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, क्रय विक्रय समिति दुद्धी में अध्यक्ष रामेश्वर राय,दुद्धी लैम्पस में अध्यक्ष अंजनी जायसवाल, भूमि विकास बैंक में जुबेर आलम समेत तमाम सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालय,शिक्षण संस्थाओं पर उनके प्रमुख द्वारा विधि विधान पूर्वक झंडारोहण कर,एकता व अखंडता का संदेश दिया गया।

क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रही धूम, लहराये तिरंगा-बटी मिठाईयां
क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रही धूम, लहराये तिरंगा-बटी मिठाईयां
VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: