National

संविधान की प्रस्तावना विभिन्न भाषाओं में पढ़ें, अपना वीडियो अपलोड करें-मोदी

‘मन की बात’ बन गया है देश की सामूहिक शक्ति का जीवंत दस्तावेज : मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों को भारत का संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित गतिविधियों में भाग लेने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है।उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए आगे की राह दिखाने वाला प्रकाश है। हमारा मार्गदर्शक है। ये भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से मैं आज यहाँ हूँ, आपसे बात कर पा रहा हूँ।

‘उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई गतिविधियां शुरू हुई हैं। देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए कॉन्स्टिट्यूशन75.कॉम नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं।प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के 117वीं कड़ी में अपने संबोधन में देशवासियों से कहा कि इस वेबसाइट पर आप अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं। साथ ही संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं।श्री मोदी ने लोगों से संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा, ‘मन की बात’ के श्रोताओं, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।’

‘मन की बात’ बन गया है देश की सामूहिक शक्ति का जीवंत दस्तावेज : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आकाशवाणी से प्रसारित उनके मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 116 कड़ी प्रसारित हो चुकी है और यह खुशी की बात है कि इससे लोगों में नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है तथा यह सामूहिक शक्ति का जीवंत दस्तावेज बना रहा है।श्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ की 117वीं कड़ी के प्रसारण ने कहा कि हमारा भारत, विविधता में एकता के साथ कैसे आगे बढ़ रहा है। चाहे वो खेल का मैदान हो या विज्ञान का क्षेत्र, स्वास्थ हो या शिक्षा–हर क्षेत्र में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमने एक परिवार की तरह मिलकर हर चुनौती का सामना किया और नई सफलताएं हासिल की है।

उन्होंने कहा,“वर्ष 2014 से शुरू हुए ‘मन की बात’ के 116 कड़ियों में मैंने देखा है कि ‘मन की बात’ देश की सामूहिक शक्ति का एक जीवंत दस्तावेज़ बन गया है। आप सभी ने इस कार्यक्रम को अपनाया, अपना बनाया। हर महीने आपने अपने विचारों और प्रयासों को साझा किया। कभी किसी युवा इनोवेटर के आईडिया ने प्रभावित किया, तो कभी किसी बेटी की उपलब्धि ने गौरवान्वित किया। ये आप सभी की भागीदारी है जो देश के कोने-कोने से सकारात्मक ऊर्ज को एक साथ लाती है। ‘मन की बात’ इसी सकारात्मक ऊर्जा के अम्प्लीफिकेशन का मंच बन गया है और अब 2025 दस्तक दे रहा है। आने वाले साल में ‘मन की बात’ के माध्यम से हम और भी प्रेरक प्रयासों को साझा करेगें।

”प्रधानमंत्री ने कहा,“मुझे विश्वास है कि देशवासियों की सकारात्मक सोच और इनोवेशन की भावना से भारत नई ऊंचाइयों को छूएगा। आप अपने आस-पास के यूनिक प्रयासों को मन की बात के साथ शेयर करते रहिए। मैं जानता हूँ कि अगले साल की हर ‘मन की बात’ में हमारे पास एक दूसरे से साझा करने के लिए बहुत कुछ होगा। आप सभी को 2025 की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। स्वस्थ रहें, खुश रहें, फिट इंडिया मूवमेंट में आप भी जुड़ जाइए, खुद को भी फिट रखिए। जीवन में प्रगति करते रहें।” (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button