
आरबीआई ने छह एनबीएफसी का पंजीकरण किया रद्द
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छह गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण रद्द कर दिया है।आरबीआई ने बुधवार को कहा कि ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-IA (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए छह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है। अब ये कंपनियां गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था के रूप में कोई भी व्यवसाय नहीं कर सकती हैं।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि जिन कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया है, उनमें थामिरापरनी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, अरामस्क इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, विश्वप्रिय गोल्ड हायर परचेज लिमिटेड (जिसका नाम अब एमसीए रिकॉर्ड्स में बदलकर विश्वप्रिय फाइनेंस लिमिटेड कर दिया गया है।), मैट्रिक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, यूनिटारा फाइनेंस लिमिटेड और वेल फिन सिक्योरिटीज लिमिटेड शामिल हैं। (वार्ता)
व्यापार युद्ध: चीन ने अमेरिका के सामानों पर लगाया 84 फीसदी आयात शुल्क
पीएम मोदी 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे