
Entertainment
रंगनाथन माधवन बने एफटीटीआई के अध्यक्ष
नयी दिल्ली : बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता श्री रंगनाथन माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीटीआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।सूचना प्रसारण मंत्रालय के शुक्रवार को यहां जारी एक आदेश के अनुसार श्री माधवन को एफटीटीआई सोसाइटी का अध्यक्ष और प्रशासकीय परिषद का सभापति बनाया गया है।(वार्ता)