UP Live

रामोत्सव 2024:मुख्यमंत्री ने किया निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ

500 कलाकारों के रुकने की होगी व्यवस्था.400 कलाकारों ने निकाली रामोत्सव सांस्कृतिक कला यात्रा.

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान मंगलवार को टेंट सिटी निषादराज गुह्य अतिथि गृह का शुभारंभ किया। नया बस अड्डा के समीप इसमें 500 कलाकारों के रुकने, खाने, रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने यहां सीता रसोई समेत सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अफसरों को निर्देश दिया कि कलाकारों को यहां हर सुविधाएं मिलें।

साफ सफाई, कंबल आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सीएम ने कलाकारों से भी बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न राज्यों से आए 400 लोककलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। साथ ही टेंट सिटी से हनुमान बाग तक रामोत्सव सांस्कृतिक कला यात्रा निकाली। शुभारंभ अवसर पर अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

रामोत्सव 2024:अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं का सिंगल प्लेटफार्म होगा टूरिज्म सेंटिक मोबाइल एप

भारत का हर त्यौहर किसी न किसी रूप में गांव, किसानी और फसल से जुड़ा होता है : मोदी

रामोत्सव 2024:सूर्य भी जहां आकर ठहर गए, वहां वर्षों से रुकी विकास प्रक्रिया को नाथों के ‘आदित्य’ ने दी गति

रामोत्सव 2024:प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट मेहमानों को उपहार में मिलेगी “रामरज”

जब कोई इतिहास से अनभिज्ञ राम को काल्पनिक बताता है तो होती है पीड़ा:धनखड़

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button