National

ट्रेन में सफर कर रेल मंत्री ने लिया यात्रियों से फीडबैक

नई दिल्ली । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने हाजिरजवाबी और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। तकनीक में माहिर अश्विनी वैष्णव अपने नए-नए आइडिया से भारतीय रेलवे को बेहतर और स्मार्ट बनाने में जुटे हैं। इसके लिए वह ट्रेन में सफर करके आम लोगों से फीडबैक भी लेते रहते हैं। रविवार को भी कुछ यही हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से फीडबैक भी लिया।

रेल मंत्री ने कहा, ‘यात्रियों ने रेलवे को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनें पहले से ज्यादा साफ हैं, समय पर हैं और प्लेटफॉर्म भी साफ होते हैं।’ आगे उन्होंने बताया कि इस रूट पर दो पहल की जानी हैं। पहले ट्रैक में कुछ बदलाव कर इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है। दूसरा, परीक्षण के बाद जल्द ही इस ट्रैक पर दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाई जाएंगी।(वीएनएस)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: