UP Live

रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मनाया महानायक बिरसा मुंडा की जयंती

स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन की सभा

गोरखपुर ।यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU) के तत्वावधान में महानायक बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर nps, निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर पालनाघर के समक्ष विशाल आम सभा का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आम सभा को संबोधित करते हुए एस आर बी के यूं संगठन मंत्री महेश राज पासी ने सर्वप्रथम महानायक बिरसा मुंडा जयंती पर सभी को बधाई दिया और इनके विचारों पर चलने के संकल्प लिया।संरक्षक मिर्जा आबाद बेग ने कहा कि हम कर्मचारियों के समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और हम लगातार प्रशासनिक स्तर पर कर्मचारियों के लिए बेहतर माहौल बनाने में कामयाब हो रहे है।

इसी क्रम में दिनेश यादव ने कहा कि जिस तरह से महान क्रान्तिकारी बिरसा मुंडा ने जल जंगल जमीन के लिए संघर्ष किया वैसे हमें भी रेलवे को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। तत्पश्चात एस आर बी के यूं के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने विस्तार से यूनियन के द्वारा कराये गये कर्मचारी हित में कामों को प्रस्तुत किया। महानायक बिरसा मुंडा के पदचिन्हों पर चलकर यह संकल्प लिया कि पूर्वोत्तर रेलवे में पेंशनविहीन युवा नेतृत्व के दम पर आने वाले मान्यता के चुनाव में srbku को जीताकर युवाओं को रेलवे में पहली बार टाॅप लीडरशिप प्रदान करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों के पास यह सुनहरा अवसर है कि वह इतिहास बनाये और कार्यरत रेल कर्मचारियों की यूनियन को जिताकर वर्षों से काबिज व्यवस्था को ध्वस्त करें। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव एवं शैलेष कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक यादव, अश्वनी कुमार, कर्ण कुमार, मोहम्मद मेराज, रितेश कुमार, कर्ण कुमार, संजीत कुमार व‌ कर्मचारी मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button