State

जनप्रतिनिधियों के साथ रेलवे बोर्ड अध्यक्ष नें दौरा किया

वाराणसी , दिसम्बर ।अध्यक्ष रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव  ने आज वाराणसी –बलिया- छपरा जं. रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके वाराणसी सिटी  से छपरा जं.  तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा । इस अवसर पर उनके साथ महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार, मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित थे । अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री विनोद कुमार यादव ने बलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई ,जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निरिक्षण का प्रारंभ बलिया जं. के यात्री सुख-सुविधाओं से किया जिसमें प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर,प्लेटफार्म, स्टेशन भवन के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का संज्ञान लिया । उन्होंने बलिया स्टेशन पर चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के कार्य यथा – वाशिंग पिट, सेकेण्ड इंट्री, स्वचालित सीढ़ियों, दूसरे पैदल उपरिगामी पुल , सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर सांसद सदस्यों, विधायक गण ,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ इस क्षेत्र में रेलवे के विकास के संबंध में सुझाव मांगे और चल रहे विकास कार्यों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान सांसद,बलिया श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा बलिया स्टेशन पर नवनिर्मित उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय का उद्घाटन फलक अनवारण कर किया गया। उद्घाटन के इस अवसर पर सांसद राज्य सभा श्री नीरज शेखर, संसद लोक सभा श्री रविन्द्र कुशवाहा , राज्य मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी, विधायक/ बैरिया श्री सुरेंद्र सिंह, विधायक/बेल्थरा रोड श्री धनन्जय कनौजिया एवं अध्यक्ष रेलवे बोर्ड श्री वी.के.यादव, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री राजीव अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार सहित मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं आम जनता उपस्थित थी।
इसके पूर्व अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री विनोद कुमार यादव ने यूसुफपुर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
इसके पश्चात अध्यक्ष रेलवे बोर्ड श्री वी.के.यादव ने सुरेमनपुर स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यों यात्री हाल, पे एण्ड यूज शौचालय तथा यात्री सुख सुविधाओं का निरीक्षण किया। बकुल्हा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए श्री यादव ने यात्री सुविधाओं, साफ सफाई, पेय जल, टिकट बुकिंग आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुझाव दिया।
निरीक्षण के अंतिम चरण में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड श्री विनोद कुमार यादव ने छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं, साफ-सफाई, पेय जल, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग कार्यालय, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था आदि गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने छपरा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button