Politics

कोलकाता की घटना पर मिलकर सोचने की जरूरत : राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए बुधवार को कहा कि निर्भया कांड के बाद कठोर कानून बनने के बावजूद इस तरह के अपराध रुक नहीं रहे हैं,इसलिए सबको मिलकर इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।श्री गांधी ने कहा, “कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत-दर-परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है,उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

“उन्होंने कहा,”इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें। निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं। हाथरस से उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।”श्री गांधी ने घटना को अत्यंत पीड़ाजनक बताते हुए कहा कि दोषियों को बचाने की कोशिश शर्मनाक है और दोषी को ऐसा दंड दिया जाना चाहिए जो भविष्य के लिए एक उदाहरण बने। उन्होंने कहा, “मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।” (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button