झूठे उत्सव, भाषण नहीं, देश को समाधान दो : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता का केंद्र सरकार पर हमला
नई दिल्ली । देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। बता दें राहुल भी इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं और क्वारंटीन हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि `झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!` उन्होंने लिखा कि `घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!`
गौरतलब है कि देश में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है।