NationalState

माेदी उप नाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा, जमानत मंजूर

सरकार की किसी भी कार्रवाई से डरेंगे नहीं राहुल: कांग्रेस

नई दिल्ली । सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है… इस बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया। इस फैसले के 27 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना भी लगाया। इसके कुछ देर बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी। सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे। राहुल ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा।

उनके वकील के मुताबिक, राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। उधर, कोर्ट के बाहर विधायक और याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी और उनके समर्थकों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए। जज ने राहुल को दोषी करार देते हुए पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहते हैं? इस पर राहुल ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते रहते हैं, लेकिन जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं कहा था।

मेरे भाई न कभी डरे हैं,न कभी डरेंगे,सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे,देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे:प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ षडयंत्र कर जो भी कार्रवाई करे वह डरने वाले नहीं हैं और भारती जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की असलियत सामने लाने के लिए कांग्रेस लगातार लड़ाई लड़ती रहेगी।श्री खड़गे ने कहा “कायर, तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। जेपीसी की माँग कर रहे हैं। राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ईडी, पुलिस भेजती है। राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम हायर कोर्ट में अपील करेंगे।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा “डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत एवं करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा “ये न्यू इंडिया है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ईडी-सीबीआई, पुलिस, एफआईआर सबसे लाद दिए जाओगे। राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं।’’श्री गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। -महात्मा गांधी”

राहुल की आवाज को दबा नहीं सकते राजनीतिक विरोधी : कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को आज एक अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और कानून पर भरोसा करने वाला दल है, लेकिन राजनीतिक विरोधी ये न सोचें कि वे श्री गांधी या कांग्रेस की आवाज को दबा सकते हैं।श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि पार्टी लोकतंत्र और क़ानून में भरोसा करने वाली पार्टी है। श्री गांधी ने हमेशा हर वर्ग और व्यक्ति का सम्मान किया है।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button