देश की छवि को धूमिल करने के लिए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं राहुल: चुघ
हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जैसे मुद्दों को उछालकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की छवि खराब करने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।श्री चुघ ने एक बयान में कहा कि श्री गांधी मोदी सरकार को गिराने के लिए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास देश पर शासन करने के लिए लोकतांत्रिक बहुमत है।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने कई बार ईवीएम पर सवालिया निशान उठाये हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय की ओर से इस मामले को निर्णायक रूप से निपटाये जाने के बाद इस मुद्दे को उठाना शर्मनाक है।भाजपा महासचिव ने इस मामले पर ‘पक्षपातपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण बयान’ देने के लिए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की भी जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि पहले भी श्री पित्रोदा ने गांधी परिवार के इशारों पर देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने की कोशिश की है।श्री चुघ ने कहा श्री गांधी और उनके प्रशंसक उन राज्यों में ईवीएम का मुद्दा क्यों नहीं उठाते, जहां उन्होंने चुनावी जीत हासिल की है। किसी न किसी आधार पर देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घूमिल और बदनाम करना कांग्रेस की दुर्भावनापूर्ण प्रवृत्ति बन गई है। (वार्ता)