National

भारत पहुंचा राफेल का तीसरा जत्था, भारतीय वायुसेना में अब संख्या हुई 11

हवा में ही भरवाया यूएई वायुसेना के टैंकर से ईंधन

नई दिल्ली । फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीन राफेल युद्धक विमान बिना रूके बुधवार शाम भारत पहुंच गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इन विमानों के आने के बाद भारतीय वायुसेना को और मजबूती मिलेगी। वायुसेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि नए राफेल विमानों के यहां आने से अब इन विमानों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा है कि तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारतीय वायुसेना के अड्डे पर उतरे है। इन विमानों ने सात हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी थी। इससे पहले फ्रांस के इस्त्रेस वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने उड़ान भरी थी।

भारतीय वायुसेना यूएई वायुसेना की ओर से दी गई टैंकर मदद की सराहना करती है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के टैंकर ने हवा में ही तीन राफेल विमानों में ईंधन भरने में सहायता की थी। गौरतलब है कि पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी।

चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया था। जिसके तहत 59 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। पहली खेप पिछले साल 2020 में आई थी। तीन राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप तीन नवम्बर को भारत पहुंची थी और इसके बाद कल शाम को राफेल विमानों का तीसरा जत्था भारत आकर पहुंचा हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: