Cover StoryUP Live

पूर्वांचल का कालानमक भी बनेगा बासमती की तरह ब्रांड

केंद्र ने बनाया सिद्धार्थनगर के साथ, गोरखपुर, महराजगंज,बस्ती संतकबीरनगर का ओडीओपी , प्रदेश के साथ केंद्र की मदद से बढ़ेगा रकबा, लाखों किसानों को होगा लाभ . 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

खुशबू और स्वाद में बेमिसाल। आयरन और जिंक की उपलब्धता के नाते परंपरागत चावल से तुलनात्मक रूप से पौष्टिक। भगवान बुद्ध का प्रसाद और पूर्वांचल की शान कालानमक भी अब हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बासमती धान की तरह देश और दुनिया में ब्रांड बनेगा। यह सब हो रहा है प्रदेश और केंद्र सरकार के प्रयासों से। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही कालानमक के मुरीद हैं। उनकी पहल पर जनवरी 2018 में ही इसे सिद्धार्थनगर का एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) घोषित किया गया। हाल में ही केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सिद्धार्थनगर समेत महराजगंज, गोरखपुर,बस्ती और संतकबीर नगर का ओडीओपी घोषित कर पूर्वांचल के संबंधित जिलों के लाखों किसानों को सौगात दी है । तय है कि सात अगस्त को हुई इस घोषणा के बाद कालानमक को प्रोत्साहन देने की योजना भी आएगी। इसका लाभ इन जिलों के किसानों को मिलेगा।

अपनी घोषणा में मंत्रालय ने उन प्रजातियों कालानमक-101, केएन-3 और किरन की भी संस्तुित की है जो परंपरागत प्रजाति की तुलना में बौनी, कम समय में अधिक उपज देने वाली हैं। कालानमक पर लंबे समय से काम कर रहे और इन प्रजातियों को विकसित करने वाले डाक्टर आरसी चौधरी के अनुसार बेहतर होता कि केंद्र सरकार कालानमक को उन सभी जिलों बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज का ओडीओपी उत्पाद होता जिनके लिए इसे जियोग्रैफिकल इंडीकेशन (जीआई)मिला है, पर शुरुआत अच्छी है। प्रदेश के साथ केंद्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन मिलने से न केवल रकबा बढ़ेगा बल्कि निर्यात की संभावनाएं भी।

मालूम हो कि योगी सरकार कालानमक धान को सिद्धार्थनगर का ओडीओपी घोषित करने के साथ ही इसके प्रोत्साहन का काम कर रही है। इस क्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल खुद सिद्धार्थनगर जाकर किसानों, उद्यमियों, स्थानीय प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। वाराणसी स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र के साथ कालानमक के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर भी दस्तखत कर चुकी है। सरकार के प्रयास से कालानमक का रकबा भी बढ़ा है। जिन जिलों के लिए कालानमक को जीआई मिली है उनमें खरीफ के मौजूदा सीजन में करीब 50 हजार हेक्टेएयर पर काला नमक बाेया गया है। अकेले 10 हजार हेक्टेयर का रकबा सिद्धार्थनगर में हैं। गोरखपुर, महराजगंज,बस्ती और संतकबीरनगर में इसका रकबा क्रमश: 9000, 8000,5000 और 3000 हेक्टेयर है।

अगले छह महीने में प्रदेश सरकार सिद्धार्थनगर में कालानमक के लिए एक काॅमन फैसिलटी सेंटर भी स्थापित करने जा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इसका अाॅनलाइन शिलान्यास भी किया। एसीएस नवनीत सहगल के अनुसार सीएफसी में प्रसंस्करण करने वाली अत्याधुनिक मिल, नमीं और तापमान को नियंत्रित करने वाला गोदाम और वैक्यूम पैकेजिंग की सुविधा होगी। इससे काला नमक चावल की बिक्री और निर्यात में करीब 4 गुना और किसानों की आय में 25 से 30 फीसद की वृद्धि होगी। इससे किसानों की संख्या में 30 हजार तक की वृद्धि होगी। प्रदेश के साथ केंद्र से मिलने वाले प्रोत्साहन के कारण यकीन यह संख्या लाखों में हो जाएगी।
प्रवासियों के लिए काम करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश डेवलोपमेन्ट फोरम ने खेतीबाड़ी में केंद्र के क्लस्टर एप्रोच की सराहना की। मालूम हो कि संस्था के राष्ट्रीय महासचिव और चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज जायसवाल पहले भी प्रदेश सरकार से कालानमक को महराजगंज का भी ओडीओपी घोषित करने की मांग कर चुकी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: