Varanasi

जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता पीएम मोदी के रोड शो का घर घर बांट रहे निमंत्रण

तीन दिवसीय सम्पर्क अभियान के दूसरे दिन घरों एवं बाज़ारों में चला वृहद संपर्क अभियान

  • काशी की जनता को रोड शो में शामिल होने के लिए दिया जा रहा निमंत्रण

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को भव्य बनाने के क्रम में संगठन की ओर से जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार की सुबह व शाम को सड़कों पर निकले। प्रमुख बाजारों में व्यापारियों व दुकानदारों से संपर्क कर पीएम मोदी के रोड शो का निमंत्रण दिया। पार्टी का मानना है कि रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ का एक्टिव होना आवश्यक है! इसी मंत्र को रोड शो को अभूतपूर्व बनाने के लिए संगठन की ओर से लागू किया जा रहा है। बूथ कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मोर्चे पर लगाया जा रहा है।

पीएम मोदी के रोड शो में काशी की संस्कृति, परंपरा एवं विरासत को तरजीह दी जा रही है। काशी को लघु भारत भी कहा जाता है। इसे रोड शो का थीम बनाया गया है। इसी आधार पर पूरा इवेंट सजाया जा रहा है। रोड शो में जितने भी मंच बनेंगे उसे विभिन्न जाति-धर्म व समुदाय के लोक कलाकारों से सुशोभित किया जाएगा। उनकी वेश-भूषा भी पारंपरिक होगी। रोड शो के रूट पर हो रहे इवेंट के मंचों से जब गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी बहेगी तो पूरे वातावरण में काशी के माटी की खूश्बू बिखर जाएगी।

12 तक हर घर पहुंच जाएगा न्योता, आज बाज़ारो में निकले माननीय और कार्यकर्त्ता, दिया निमंत्रण

शहर के हर बाजारों में जनप्रतिनिधि खुद व्यापारियो, दुकानदारों से मिले। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए निमंत्रित किया । यह क्रम 12 मई तक चलेगा।इस क्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने सिद्धगिरी बाग, सिगरा, रोहनियाँ, चौक, दुर्गाकुंड, छित्तुपूर, रामनगर, भगवानपुर आदि क्षेत्रों में घर घर सम्पर्क किया एवं पीएम मोदी के रोड शो का निमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान उनके साथ गौरव राठी, हरदत्त शुक्ला, संतोष सैनी, अरुण पांडेय, सौरव राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस क्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने बागेश्वरी मंडल क्षेत्र अंतर्गत तेलियाबाग, से अंधरापुल मलदहिया क्षेत्र में घर घर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दिया।इस दौरान उनके साथ सिद्धनाथ शर्मा, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।इस क्रम में शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने दक्षिणी विधानसभा में मांझी समाज के साथ, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा एवं सोनारपुरा क्षेत्र में घर घर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो का निमंत्रण दिया।

इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के शुलटंकेश्वर मंडल के बच्छांव वार्ड में, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कैंट विधानसभा के शिवपुरवा वार्ड में, एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने सेवापुरी विधानसभा के राजातालाब मंडल में, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रोहनिया विधानसभा के बंदेपुर व खुशीयारी में घर घर सम्पर्क कर पीएम मोदी के रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दिया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button