देश के 9 रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर कोच में 2,670 बिस्तरों की व्यवस्था उपलब्ध
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के नौ रेलवे स्टेशनों पर 64 हजार बिस्तरों की क्षमता वाले 4,000 ‘कोविड केयर कोच’ तैनात किये हैं। इन कोचों में अभी तक 81 कोविड मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है, जबकि 22 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने 64 हजार बिस्तर क्षमता वाले 4,000 हजार आइसोलेशन कोचों के माध्यम से राज्य सरकारों की तरफ से मिल रही कोविड देखभाल कोचों की मांग को तेजी से पूरा किया है।
Railway Deploys 2670 Covid Care Beds at 9 Railway Stations.
Railways Meet Demand of Delhi, Madhya Pradesh and Maharashtra State Governments for Covid Care Coaches.https://t.co/nEmtxt5PfB pic.twitter.com/4eHi0tQAU1— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 26, 2021
मंत्रालय द्वारा जारी किये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों में नौ बड़े स्टेशनों पर खड़े इन कोचों का उपयोग किया जा रहा है। इन कोविड देखभाल सुविधा केंद्र में अभी तक कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1714176
दिल्ली में 1200 मरीजों की क्षमता वाले कोच उपलब्ध
भारतीय रेलवे ने दिल्ली में राज्य सरकार की 1,200 बिस्तर क्षमता वाले 75 कोविड देखभाल कोचों की मांग पूरी की है। इनमें से 50 कोच शकूरबस्ती में खड़े किये गए हैं, जबकि 25 कोच आनंद विहार स्टेशन पर हैं। वर्तमान में, शकूरबस्ती पर पांच मरीज भर्ती कराए गए थे जिसमें से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। भोपाल (मध्य प्रदेश) में रेलवे ने 292 बिस्तर क्षमता वाले 20 आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं। इनमें तीन मरीज भर्ती कराए गए थे और वे वर्तमान में इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गत वर्ष पहली कोविड लहर में शकूरबस्ती केन्द्र पर 857 मरीज भर्ती और डिस्चार्ज हुए थे।
इसी कड़ी में नंदरूबार (महाराष्ट्र) में 292 बिस्तर क्षमता वाले 24 आइसोलेशन कोच तैनात किए गए हैं। इस केन्द्र में अभी तक 73 लोग भर्ती कराए गए हैं। वर्तमान कोविड लहर में भर्ती हुए 55 मरीजों में से सात मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। सोमवार को चार नए मरीज भर्ती हुए। इस यूनिट में कुल 326 बिस्तर कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।
उत्तर प्रदेश में भी कोचों की तैनाती
उत्तर प्रदेश में भले ही राज्य सरकार ने कोचों की मांग नहीं की है, लेकिन फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में कुल 800 बिस्तर क्षमता (50 कोच) वाले 10-10 कोच तैनात किये जा चुके हैं।