NationalState

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा दफ्तर फूंका, कई गाड़ियों में की तोड़फोड़

कोलकाता । इस्लाम के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हावड़ा जिले के उलूबेरिया में पार्टी के दफ्तर में भाजपा दफ्तर में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की गई है। हावड़ा के विस्तृत इलाके में कई महत्वपूर्ण सड़कों को घेरकर टायर आदि जलाए गए हैं।

उग्र प्रदर्शन का वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा दफ्तर की खिड़कियों को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। कार्यालय में लगे बल्ब, पंखे और बिजली के बोर्ड उखाड़ दिए गए हैं। फर्नीचर को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया है। दफ्तर के आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। प्रदेश भाजपा की ओर से आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में कहा गया है कि वारदात के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस से कोई मदद नहीं मिली।

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को भी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को 12 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था जबकि शुक्रवार को भी हावड़ा के विस्तृत इलाके में कई महत्वपूर्ण सड़कों को घेरकर टायर आदि जलाए गए हैं।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button