State

भारत-चीन : गलवान घाटी हिंसा पर वाराणसी में प्रदर्शन, चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया

चीन का पुतला फूंककर जताया आक्रोश ,विशाल भारत संस्थान ने चीन के सामान की होली जलायी

वाराणसी । चीनी सैनिकों के घुसपैठ और भारतीय सैनिकों की शहादत से नाराज विशाल भारत संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बच्चों ने इन्द्रेश नगर लमही के सुभाष भवन के सामने चीन का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। दीपावली पर सजने वाले चीनी झालर को भी आग के हवाले कर दिया गया। सभी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की कसम खायी कि हम चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

चीन के सैनिकों की हिमाकत से नाराज महिलाओं ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। पोस्टर पर लिखा था- ‘धोखेबाज चीन मुर्दाबाद।‘, ‘हर भारतीय का प्रतिकार, सामान सहित चीन का बहिष्कार’, ‘चीन का पूरा हिसाब किया जायेगा, अब चीन को पक्का जवाब दिया जायेगा’, ‘शहीदों की शहादत बेकार नहीं होगी, चीन की घुसपैठ स्वीकार नहीं होगी’, ‘चीन समर्थकों भारत छोड़ो’, ‘भारत की हर महिला है तैयार, करेगी चीनी सामानों का बहिष्कार’ ।

इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा० राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की महिलायें घर-गृहस्थी चलाती भी हैं और घर में प्रयोग होने वाले सामानों पर फैसला भी लेती हैं। महिलाओं ने तय किया कि घर की रसोई में, घर में कोई भी सामान चीन का बना हुआ इस्तेमाल नहीं करेंगे। यदि कोई सामान है तो उसकी होली जला देंगे। चीन का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा। चीन को सबक सिखाने के लिये हर हिन्दुस्तानी तैयार है। हम पीछे नहीं हटेंगे और न ही शांति-शांति चिल्लाकर सीमा को खोयेंगे।

मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि चीन की चालों को बेनकाब करेंगे। सांप छूछूंदर खाने वाले हमारे भारतीय सैनिकों के मनोबल से नहीं टकरा पायेंगे। इस बार चीन की औकात पता चलेगी।

प्रदर्शन में विशाल भारत संस्थान की महासचिव अर्चना भारतवंशी, नजमा परवीन, डा० मृदुला जायसवाल, सुनीता श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, गीता देवी, उर्मिला पटेल, सरोज देवी, रमता श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, प्रभावती देवी, लीलावती देवी, पार्वती देवी, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, शालिनी भारतवंशी, राधा, शिखा, आयुष, वत्सल, अंकित, आकांक्षा, रिया, मानसी, ताजीम भारतवंशी, राशिद भारतवंशी, तबरेज भारतवंशी, रोजा भारतवंशी, दिनेश पाल आदि ने भाग लिया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button