Education

प्रो. प्रमोद कुमार जैन को आईआईटी पटना के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

पूर्व निदेशक प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्या ने कार्यभार सौंपा

वाराणसी। मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार एवं अध्यक्ष, आईआईटी काउंसिल रमेश पोखरियाल ’निशंक’ के आदेशानुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन को आईआईटी पटना के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने मंगलवार, अपराह्न को आईआईटी पटना के निदेशक का पदभार ग्रहण किया। पूर्व निदेशक प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्या ने उन्हें निदेशक का कार्यभार सौंपा।
प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन आईआईटी पटना में नए निदेशक चुने जाने या अगले आदेश तक निदेशक पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे। बता दें कि प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने दिनांक 01 अगस्त 2018 को आइआईटी बीएचयू के निदेशक का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले आईआईटी रूड़की के मैकेनिकल एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग केे प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने यूनिवर्सिटी आॅफ रूड़की से वर्ष 1987 में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग से स्नातक, वर्ष 1989 में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग से परास्नातक और कैप (सीएपीपी) विषय से वर्ष 1996 में पीएचडी की उपाधि ग्रहण की। प्रोफेसर जैन आईआईटी रूड़की में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। वे ग्रेटर नोएडा एक्टेंशन सेंटर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग लैब्स के समन्वयक की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: