निर्माता रत्नाकर कुमार व अभिनेता निर्देशक अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘बाबुल’ का मुम्बई में हुआ ग्रैंड प्रीमियर
नीलम गिरी, देव सिंह, संतोष पहलवान सहित फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुत सी दिग्गज हस्तियाँ रहीं मौजूद, सभी ने की फ़िल्म की प्रशंसा
भोजपुरी फिल्मों के विख्यात प्रोड्यूसर और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार एवं अभिनेता निर्देशक अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘बाबुल’ का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के अंधेरी में स्थित फन रिपब्लिक सिनेमा में हुआ तो यहां निर्माता रत्नाकर कुमार, अभिनेत्री नीलम गिरी, अभिनेता देव सिंह, संतोष पहलवान सहित फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुत सी दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रही।
आपको बता दें कि मुम्बई से पहले वाराणसी के आनंद मंदिर और पटना के सिने पोलिस में भी इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर हो चुका है। मुंबई में हुए प्रीमियम में भोजपुरी फिल्म के साथ साथ आम जनता ने फिल्म को देखा और कहा कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास मील का पत्थर है। जिसने एक अरसे बाद दर्शकों की आँखें नम कर दी हैं। वही कई लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आने की बात कही। भोजपुरी सिनेमा में ऐसी पारिवारिक फ़िल्म वर्षों बाद बनी है जिसके लिए निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अवधेश मिश्रा की सभी ने तारीफ की।
फिल्म ‘बाबुल’ बाप बेटी के जज़्बाती रिश्ते के साथ ही बेटी को सशक्त बनाने के सपने को लेकर जीने वाले एक ऐसे गरीब किसान पिता के स्ट्रगल की स्टोरी है, जो अपनी बेटियों की बेहतर जिंदगी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तय्यार रहते हैं।
यह फ़िल्म कई बार इमोशनल कर देती है और आंखें नम हो जाती हैं। कई दृश्य आपको झिंझोड़ कर भी रख देते हैं मगर यही सिनेमा का जादू है।
फिल्म में भोजपुरी, अवधी भाषा के साथ हिंदी भी है, यहां तक कि गाने भी हिंदी भोजपुरी मिक्स हैं और यही बातें फ़िल्म को अलग बनाती हैं। इस सिनेमा में बिना दहेज की शादी की बात की गई है। एक हादसे में अपाहिज हुई लड़की के साथ भी लड़का सात फेरे लेने को राजी होता है।
इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल बखूबी करने वाले एक्टर देव सिंह भी इस प्रीमियर में थे जिन्होंने कहा कि अवधेश मिश्रा की इस फ़िल्म में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय करने की कोशिश की है।
भोजपुरी अलबम जगत में अपने अंदाज़, अपने डांस और अपनी अदाओं से तहलका मचाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री नीलम गिरी भी इस प्रीमियर के मौके पर मौजूद थीं। वह काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही थीं, उन्होंने अपने सभी फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाईं। नीलम गिरी ने बताया कि फिल्म में मुझे बिट्टू के किरदार में ढालने में अवधेश मिश्रा ने काफी प्रयास किया। मुझे बेहद खुशी है कि एक शानदार सिनेमा बन पाया है, हालांकि मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग था।
अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म बाबुल भोजपुरी फिल्मों के स्तर को एक बुलंदी देती है। बता दें कि सैकड़ों फिल्मों में अदाकारी का जौहर दिखाने वाले अवधेश मिश्रा की डायरेक्टर के रूप में यह सेकंड पिक्चर है। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘जुगनू’ निर्देशित की थी। इन दोनों फिल्मों को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने प्रोड्युस किया है।
वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी फ़िल्म बाबुल महिला प्रधान सिनेमा है। अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी में बेहतरीन सिनेमा डायरेक्ट किया है। कहानी आपको इमोशनल कर देती है। कमाल के संवाद हैं और खुबसूरत गीत लिखे गए हैं।
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है।
फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, शशि रंजन, अनिता रावत, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।