National

प्रधानमंत्री करेंगे मंत्रालयों के काम-काज की समीक्षा, मंत्री मंडल विस्तार की अटकलें फिर हुई तेज…

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कोविड की स्थिति और कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। बुधवार शाम यह बैठक वर्चुअल होगी। राजनीतिक प्रेक्षकों और भाजपा के आंतरिक सूत्र मंत्रिपरिषद की होने जा रही बैठक को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब राजनीतिक दायरे में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इस बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन एवं दूरसंचार मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 स्थिति पर विस्तृत चर्चा भी होगी। यह बैठक कैबिनेट और राज्य स्तर के मंत्रियों की विभिन्न समूहों में उनके संबंधित मंत्रालयों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए हुई बैठकों के एक सप्ताह बाद होने जा रही है। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठकों में से अधिकांश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि एक जुलाई को डिजिटल इंडिया लांच होने के छह वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि डिजिटल इंडिया न्यू इंडिया की सफलता की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। सेवा को सुगम बनाने के साथ ही इसने सरकार को नागरिकों के करीब पहुंचाया है। नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया है और लोगों को सशक्त बनाया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: