
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निकटतम प्रतिद्वंदी भी आयी सपा के प्रचार में
'बाबूजी' के प्रति मल्हनी की जनता के प्रेम का पूरा फायदा लकी यादव को मिलने का शालिनी यादव ने किया दावा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की नेत्री और पिछले लोकसभा निर्वाचन में वाराणसी सीट से सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाली शालिनी यादव ने विश्वास व्यक्त किया है कि मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी लकी यादव ही चुनाव जीतेंगे। उन्होंने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि स्वर्गीय पारसनाथ यादव ‘पूर्वांचल के शेर’ और ‘मिनी मुख्यमंत्री’ कहे जाते थे। हम सब लोग बाबूजी (स्वर्गीय पारसनाथ यादव) को लकी यादव की जीत के रूप में श्रद्धांजलि देने यहां के प्रचार अभियान में शामिल हुए हैं। मल्हनी की जनता भी लकी यादव को अपना शुभचिंतक मानती है। शालिनी यादव ने कहा कि मल्हनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ‘बाबूजी’ को अपना हितैषी समझती रही है, उनसे बहुत प्यार करती है और उसका पूरा लाभ उनके पुत्र लकी यादव को मिलेगा। प्रदेश में पिछले दिनों हुए हाथरस और बुलंदशहर बलात्कार कांड की चर्चा करते हुए सपा नेत्री ने कहा की हमारे नेता अखिलेश यादव की सरकार में कभी इस तरह की घटनाएं नहीं हुई लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के ऊपर अत्याचार और उनके खिलाफ अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रदेश में हत्या, डकैती, बलात्कार, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से आम लोग और खासकर यहां की महिलाएं असुरक्षा का अनुभव कर रही है। शालिनी यादव ने दावा किया की मल्हनी उपचुनाव सपा जीतेगी और यह अगले विधानसभा चुनाव परिणाम का आगाज होगा। अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी। गौरतलब है कि शालिनी यादव प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेता श्याम लाल यादव की पुत्रवधू हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निकटतम प्रतिद्वंदी रही हैं।