Society

स्त्री से पुरुष बना शख्स प्रेग्नेंट, ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी

केरल । केरल के ट्रांसकपल जाहद फाजिल और जिया पावल के घर खुशियां आने वाली हैं। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

दावा किया कि यह भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेग्नेंसी है। डिलीवरी डेट मार्च की दी गई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो हो गए है। जाहाद एक ट्रांसमेल है, जो अब प्रेग्नेंट हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की है।केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को ख़ुशख़बरी दी है। इनका नाम जिया और जहाद है। इन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। साथ ही साथ इन दोनों ने अपनी कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये दोनों केरल के कोझीकोड में 3 साल से साथ में रह रहे हैं जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए।जहाद एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए।जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे। हम तीन साल से साथ में हैं। जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए। उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की ज़िंदगी है।

प्रेग्नेंसी की तस्वीरों पर इंस्टा यूजर्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं। कपल की एक पोस्ट पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो दूसरी पर दो हजार से ज्यादा और हाल में साझा की गई एक पोस्ट पर 20 हजार के करीव लाइक्स दिखाई दे रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट किया, ”बधाई हो! यह सबसे खूबसूरत चीज है जिसे हमने आज इंस्टाग्राम पर देखा कि शुद्ध प्रेम की कोई सीमा नहीं है।” एक यूजर ने लिखा, “बहुत खुशी महसूस हो रही है। भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दे।”(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button