श्री महाराज अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं में किया गया प्रसाद वितरण
वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण शिविर के क्रम में 125वें सप्ताह भी श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर प्रसाद “खिचड़ी, फलाहार, फल” का वितरण किया गया।
इस मौके पर चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद (खिचड़ी) वितरण प्रारम्भ हुआ। जहां श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले सकड़ों श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई। जिन्होंने प्रसाद वितरण का लाभ लिया और संस्था के सदस्यों को साधुवाद देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि श्री महाराज अग्रसेन जी की प्रेरणा से और सहयोग के सिद्धांत को आत्मसात कर संकल्प की स्थापना हुई और संकल्प अन्न क्षेत्र संस्था की एक शाखा है। जो विगत 125 सप्ताह से निरंतर प्रसाद वितरण के माध्यम से लोगों की सेवा में तत्पर है। समय-समय पर अन्न क्षेत्र द्वारा विशेष तिथियों और पर्वों पर भी फलाहार, जल सेवा आदि से लोगों की सेवा की जाती हैं।
प्रसाद वितरण में प्रो. अनिल कुमार द्विवेदी, डा.शशि द्विवेदी, अनीश द्विवेदी, श्रीमती प्रतिमा जैन, विष्णु जैन, राजेश जैन जौहरी, मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), लव जी अग्रवाल, पवन राय व अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।