
पीपीगंज,गोरखपुर।नगर पंचायत पीपीगंज कस्बे के सैकड़ों लोगों ने आज शुक्रवार के दिन सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे से मुलाकात कर प्रस्तावित फ्लाईओवर रेलवे गेट नं 14c के स्थान को परिवर्तन करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
बता दे कि उक्त अवसर पर मौजूद सैकड़ो लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रस्तावित सेतु वाले रस्ते में सैकड़ो लोगो के कॉमर्शियल व आवासीय भवन है जिससे फ्लाईओवर के निर्माण से सैकड़ो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो जाएंगे। जिससे वह बेघर हो जाएंगे।इसलिए फ्लाईओवर का निर्माण बग़हीभारी पोखरे से लेकर बापू पीजी कॉलेज के दक्षिणी रोड से तिघरा से मिला देने से पूल की लंबाई व लागत दोनों कम हो जाएगी साथ में किसी भी व्यापारी व स्थानीय लोगो का कुछ भी नुकसान नहीं होगा। इसके पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से भी पीपीगंज के व्यापारी मिल चुके हैं उन्होंने किसी का घर न टूटने का भी आश्वासन दिया था।
इस दौरान एडवोकेट कमलाकांत यादव एडवोकेट रामानन्द कुमार कमलेश जयसवाल ,प्रशांत द्विवेदी,राहुल दुबे,राज कुमार अग्रहरी,आलोक गुप्ता,राजकिशोर मद्धेशिया,साधु जायसवाल बबलू अग्रहरी अखिलेश अग्रहरी मनोज श्रीवास्तव गणेश जायसवाल अमन जायसवाल संतोष गुप्ता दुर्गेश गुप्ता देवेंद्र गुप्ता सुधेश जयसवाल किरण जायसवाल राजेंद्र मौर्या राजू श्यामसुंदर मद्धेशिया कृष्ण मद्धेशिया व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।