मंडुआडीह से गायब हुई तीन किशोरियों का सुराग ढूढ़ने के लिए पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा बौलिया से शनिवार को घर से स्कूल जाने केलिए निकली 3 छात्राओं के रहस्यमय ढंग से गायब होने की पुलिस तेजी से जांच पड़ताल कर रही है। गायब हुई छात्राओं के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच और स्वात टीम को मामले का खुलासा के लिए लगाया है। आज क्राइम ब्रांच व स्वात टीम संग मंडुवाडीह थाने के एसएसआई राजेश त्रिपाठी व एसआई लवकुश यादव लहरतारा स्थित उक्त विद्यालय में पहुँचे।
स्कूल में उपस्थिति पंजिका निकलवा कर जब पुलिस ने देखा तो तीनों छात्राओं की उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज थी। स्कूल के सीसी कैमरे में तीनों छात्राएं आती व जाती दिखाई भी दी। सवाल यह है कि आखिर वही स्कूल से कहां लापता हो गई? आप कैसे मिले सबूतों के आधार पर पुलिस टीम व स्वाट टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। क्षेत्राधिकारी भेलूपुर भी इस मामले को संज्ञान में लेकर खुद विद्यालय पहुँचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। तीनों छात्राओं के गायब होने से परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं लोग तमाम कयास लगा रहे। समाचार देने तक तीनों का पता नहीं लग पाया। फ़िलहाल पुलिस उनके मिलने जुलने वालों तथा कुछ शोहदों पर नजर रख रही है। सूत्रों ने बताया कि कई संदिग्ध मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है।