Crime

पुलिस ने अवैध लॉटरी के धंधेबाज को छापेमारी कर किया गिरफ्तार, लॉटरी बरामद

किशनगंज । अहले सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सदर पुलिस ने सिंघिया चौक से एक लॉटरी के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय कुमार यादव व पुलिस बल ने शुक्रवार को सादे लिवाज में शहर के सिंघिया चौक और रूईधाशा में एक साथ छापेमारी की गई।

उक्त पकड़ाए हलीम चौक निवासी सैयदुल रहमान लॉटरी धंधेबाज का साथी को भनक लगते ही रुईधाशा से फरार हो गया है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए सदर पुलिस छापेमारी कर रही है। वही लॉटरी धंधेबाज सैयदुल रहमान से पूछने पर बताया कि लॉटरी पश्चिम बंगाल के रामपुर से लेकर आया था और दो तीन साल से लॉटरी के धंधे में संलिप्त है। हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन जिले में अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों का रैकेट बहुत बड़ा है।

सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर लगातार थानाक्षेत्र में अवैध कारोबार पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। और अभी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। गौरतलब हो कि सदर पुलिस पिछले 25 दिनों में 160 से ऊपर अवैध कारोबार करने वालो को कारावास भेज चुका है जिसमे चोर स्मैकर, छिनतई गिरोह सहित कुख्यात अपराधी शामिल है को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। पिछले 25 दिनों में एक भी चोरी, छिनतई की सूचना नही है ये चर्चा आम लोगो के बीच सदर पुलिस की वाहवही हो रही है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: