Breaking News

दुद्धी सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

दुद्धी (सोनभद्र)। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारी के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया।शनिवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया।इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान आमजन से शांति बनाए रखे जाने की अपील की।साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

शनिवार को दुद्धी थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग कस्बे के चौराहे तक फ्लैग मार्च किया। दुद्धी क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।कहा कि पुलिस की नजर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर भी है। चुनाव में किसी भी तरह का माहौल खराब ना हो।इसके लिए पूरी तैयारी हो गई है।उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखे जाने की अपील की।साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।कहा कि अराजकता फैलाने वालों असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button