बंजारी जंगल में मिला मानव कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
मीरजापुर । हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी कला गांव से सटे कटहनिया जंगल में बुधवार की देर शाम क्षत-विक्षत मानव कंकाल देख हड़कंप मच गया। जंगल से लौट रहे चरवाहों ने तत्काल पुलिस को कंकाल मिलने की सूचना दी। मौके पर पंहुचे सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह सहित फोरेसिंक लैब की टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बंजारी कला गांव निवासी चरवाहा उमेश बुधवार की सुबह पशुओं को चराने जंगल गया था। देर शाम पशुओं को लेकर वापस गांव लौट रहा था। उसी समय जंगल में मानव कंकाल देख घबरा गया और मानव कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों सहित पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह मौके पर पंहुचे और फोरेसिंक टीम को जांच के लिए बुलाया।
फोरेसिंक टीम प्रभारी मयाशंकर पांडेय ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल किया और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गांव के लोगों से कंकाल के संबंध में जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मानव कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।(हि.स.)