Crime

ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा छात्र लापता,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

बड़ागांव। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सरायतक्की गांव में स्थित अपने ननिहाल से कक्षा 7वीं का एक छात्र लापता हो गया है। वह बाजार में कुछ घरेलू सामान लेने के लिये गया था और शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके पिता और मामा मंगलवार की  शाम थाने पहुंचे और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराये। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बालक की खोजबीन कर रही है।

जानकारी अनुसार, फूलपुर थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव के रहने वाले सुभाष पटेल का पुत्र रोशन पटेल (15) बचपन से ही बड़ागांव थाना क्षेत्र के सरायतक्की गांव में स्थित अपने ननिहाल में रहता है। मामा संतोष पटेल ने बताया कि सोमवार को दोपहर में वह घर से सामान लाने के लिये निकला और वापस नहीं लौटा। शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो उसके मामा उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसका मोबाईल भी बंद था।

उसके बाद बाजार के साथ ही जान पहचान के लोगों से संपर्क किये लेकिन रोशन की कहीं जानकारी नहीं मिली। संतोष पटेल ने इसकी सूचना रोशन के पिता सुभाष को दिया। रोशन के पिता ने भी उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली और मोबाइल भी बंद है। परेशान पिता मंगलवार को सायंकाल थाने पहुंचा और अपने लापता बेटे की खोजबीन के लिये पुलिस को तहरीर दिया। पिता की तहरीर के आधार पर बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालक की खोजबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button