National

कोरोना की स्थिति और संसाधनों को लेकर पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक, जानिए क्या कुछ कहा

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उच्च संक्रमण दर वाले 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम एक राष्ट्र की भावना से काम करेंगे तो संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे और एयरफोर्स को ऑक्सीजन टैंकर्स के पहुंचने में लगाया गया है ताकि कम-से-कम समय लगे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन के जमाखोरों पर कड़ी कार्रवाई करें।

https://twitter.com/narendramodi/status/1385532142902419456

जमाखोरी और कालाबाजारी के प्रति सख्ती बरती जाए: पीएम मोदी

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आवश्यक दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी के प्रति सख्ती बरते जाने को कहा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को यह सुनिश्चित करना है कि किसी दूसरे राज्य के लिए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर को ना रोका जाए। उन्होंने राज्यों से अपील करते हुए कहा कि वो अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन ले जाने के लिए एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति को गठित करें, जो यह सुनिश्चित करे कि जैसे ही केंद्र की ओर से ऑक्सीजन आवंटित हो, तुरंत उसका वितरण किया जाए।

https://twitter.com/DDNewsHindi/status/1385532686949777408

15 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें केंद्र ने राज्यों को मुफ्त में दीं: पीएम मोदी

वैक्सीन के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस स्थिति में हमारे टीकाकरण कार्यक्रम को धीमा नहीं होना चाहिए। भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है और अब तक 15 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें भारत सरकार द्वारा राज्यों को मुफ्त में प्रदान की गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा हेल्थ-केयर वर्कर्स, फ्रंट-लाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम पहले की तरह ही जारी रहेगा। हमें अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए मिशन मोड में काम करने की भी आवश्यकता होगी।

(https://bit.ly/3enL8rv)

रेलवे और वायुसेना की ली जा रही मदद

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन पहुंचाने के समय को कम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है। वहीं वायु सेना की मदद के जरिए भी ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार ऑक्सीजन टैंकरों की यात्रा के समय को कम करने के लिए सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रही है।

https://twitter.com/DDNewsHindi/status/1385531509793165321

सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में अधिक जागरूक रहें प्रशासनिक कर्मचारी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मरीजों के इलाज के सभी उपायों के साथ-साथ अस्पताल की सुरक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण है। अस्पतालों में ऑक्सीजन रिसाव और आग लगने की हालिया घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रशासनिक कर्मचारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। इस दौरान पीएम ने प्रशासन से लोगों को लगातार जागरूक करने का भी आग्रह किया और कहा कि वे घबराहट में खरीदारी न करें। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि एकजुट प्रयासों से हम देश भर में महामारी की इस दूसरी लहर को रोक पाएंगे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: