NationalPoliticsVaranasi

पीएम मोदी का वाराणसी में भव्य रोड शो ,दुल्हन की तरह सजी काशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो का आगाज किया।मोदी ने वाराणसी के मलदहिया स्थित चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोडशो की शुरुआत की। वह दोपहर बाद लगभग 3:45 मिनट पर मलदहिया पहुंचे।

सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, मोदी-मोदी, जयश्रीराम की गूंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आकर्षण उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में ये नजारा देख विरोधी दलों के रणनीतिकार हैरान हैं। लोग स्वत: चलकर रोडशो में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो जैसे ही मलदहिया लहुराबीर से आगे बढ़ा पहले से ही कतारबद्ध लोग हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के बीच जुड़ते चले गये। सड़क के किनारे एवं छतों पर खड़ी महिलाएं और बच्चे भी उत्साहित होकर उन पर पुष्प वर्षा कर अपना प्यार लुटाते रहे। प्रधानमंत्री भी विनम्र भाव से लोगों से मिल रहे अगाध स्नेह से अभिभूत हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे। लोगों पर खुद भी पुष्पवर्षा करते रहे। भाजपा कार्यकर्ता डमरू बजाकर प्रधानमंत्री का पूरे रोडशो के दौरान स्वागत कर रहे। इसमें लड़कियां भी शामिल रहीं, जो नृत्य मुद्रा में हाथ में तिरंगा लहराते प्रधानमंत्री का अभिवादन करती रहीं। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन रहे। कई युवा भगवा वेश में रोड शो में शामिल हैं।

रोड शो के बीच प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पुन: रोडशो में शामिल हो जाएंगे और गोदौलिया चौराहा, मदनपुरा, अस्सी, रविदास गेट होते लंका चौराहा पहुंचेंगे। यहां महामना मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे। इसके बाद नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर होते हुए बरेका परिसर स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां रात्रि विश्राम करेंगे। पांच मार्च को वह यहीं से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजुरी में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 से 11 बजे तक महमूरगंज स्थित रमन निवास में प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button