National

पीएम मोदी को सुसाइड अटैक की धमकी, केरल में अलर्ट जारी

नई दिल्ली । पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले एक बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री को आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर है। बता दें कि पीएम मोदी 24 अप्रैल को केरल के दौरे पर रहेंगे। इस बीच उन्हें आत्मघाती हमले की धमकी दी गई।

PM मोदी को केरल यात्रा से पहले धमकी भरा पत्र मिला जिसमें भेजने वाले का नाम और पता सब कुछ लिखा है। वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वो डर गया और सभी आरोपों से इंकार किया है।उसने कहा कि किसी ने मुझे फंसाने के लिए मेरा नाम लेटर के ऊपर लिख दिया है,जबकि मुझे मालूम तक नहीं है कि ये मैटर क्या है? बता दें कि पीएम मोदी 24 अप्रैल 2023 को केरल पहुंचेगे और यहां वह रोडशो करेंगे। पीएम मोदी के रोडशो के दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। (वीएनएस)

Related Articles

Back to top button