पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की
महराजगंज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, आज विश्वकर्मा दिवस भी है, तो इस खास मौके पर पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की । इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से किया था। इस योजना के अंतर्गत छोटे कारिगरों को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाकर उन्हें खुद का व्यापार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना को जीवंत करने के मकसद से बजट में 13 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
इससे पहले 2023 -24 के बजट में भी इस योजना के लिए बजट आवंटित किया गया था। आज पार्टी कार्यालय पर प्रधान मंत्री का संबोधन भी सुना गया। इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला महामंत्री बबलू यादव, प्रमुख आनंद शंकर वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना।
क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि हमारी केंद्र की मोदी नीत भाजपा सरकार ने सबके विकास और उत्थान के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने गांव गरीब किसान ,तथा महिलाओ के सममान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जिसका सीधा लाभ लोगो को मिल रहा है। वही उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी के चौमुखी विकास के लिए काम कर रहे है जिससे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो सके। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। यूपी के चौमुखी विकास के लिए काम कर रही योगी सरकार ।
इसके पूर्व प्रातः काल मे कटहरा शिव मंदिर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने लाभरथियो के साथ पूजन अर्चन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु होने की कामना की।पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली गई जो पार्टी कार्यालय से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली को क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता और विधायक द्वय द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला मंत्री गौतम तिवारी, मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, अरविंद मौर्य, राघवेंद्र मिश्र, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।