National

PM मोदी ने आईपीएस प्रोबेशनर्स को किया संबोधित, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सोशल कनेक्ट की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के 2019 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आईपीएस प्रशिक्षुओं से वर्चुअल संवाद भी किया।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने की दी सलाह
वहीं संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आईपीएस प्रोबेशनर्स को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सोशल कनेक्ट की नीति पर काम करने की सलाह दी। इस दौरान गौरव राय से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके शतरंज के खेल में महारत का इस्तेमाल उनके कार्यक्षेत्र में करने के संबंध में पूछा। गौरव को छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है।

पूछा ‘शतरंज’ से जुड़ा सवाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि शह और मात के इस खेल का ज्ञान वह अपराधियों को काबू करने में कैसे इस्तेमाल करेंगे। इस पर अधिकारी ने कहा कि फोर्स का कम से कम हानि की नीति के साथ उन्हें रोकने की रणनीति उनकी प्राथमिकता होगी। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी-आतंकवाद की स्थिति है। ऐसे में आपकी भूमिका और भी अहम है। उन्होंने कहा कि आपको कानून व्यवस्था के साथ-साथ जनजातीय क्षेत्रों में विकास और सोशल कनेक्ट को भी सपोर्ट करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में अनुभव भी काम आता है।

75 साल में भारत ने बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का किया प्रयास

पीएम मोदी ने कहा, इस साल की 15 अगस्त की तारीख, अपने साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ लेकर आ रही है। बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है। पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है। 1930 से 1947 के बीच देश में जो ज्वार उठा, जिस तरह देश के युवा आगे बढ़कर आए, एक लक्ष्य के लिए एकजुट होकर पूरी युवा पीढ़ी जुट गई, आज वही मनोभाव आपके भीतर अपेक्षित है। उस समय देश के लोग स्वराज्य के लिए लड़े थे। आज आपको सुराज्य के लिए आगे बढ़ना है।

आने वाले 25 साल भारत के विकास के लिए सबसे अहम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप एक ऐसे समय पर करियर शुरू कर रहे हैं, जब भारत हर क्षेत्र, हर स्तर पर Transformation के दौर से गुजर रहा है। आपके करियर के आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं। इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा, इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए। आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग जिलों में होगी, शहरों में होगी। इसलिए आपको एक मंत्र याद रखना है। फील्ड में रहते हुए आप जो भी फैसले लें, उसमें देशहित होना चाहिए, राष्ट्रीय परिपेक्ष्य होना चाहिए।

‘राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम’ की भावना होनी चाहिए रिफ्लेक्ट

आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक है। इसलिए, आपके हर एक्शन, आपकी हर गतिविधि में ‘Nation First, Always First’- ‘राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम’ की भावना रिफ्लेक्ट होनी चाहिए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पुलिसकर्मियों ने, देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। इस प्रयास में कई पुलिस कर्मियों को अपने प्राणों की आहूति तक देनी पड़ी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और देश की तरफ से उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, भूटान हो, नेपाल हो, मालदीव हो, मॉरीशस हो, हम सभी सिर्फ पड़ोसी ही नहीं हैं, बल्कि हमारी सोच और सामाजिक तानेबाने में भी बहुत समानता है। हम सभी सुख-दुख के साथी हैं। जब भी कोई आपदा आती है, विपत्ति आती है, तो सबसे पहले हम ही एक दूसरे की मदद करते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री भी रहे मौजूद

इससे पूर्व सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अतुल करवल ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के कुल 144 अधिकारी और चार मित्र देश नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरिशस के 34 पुलिस अधिकारी उपस्थित हैं। 6 अगस्त को इनकी पासिंग आउट परेड होगी। दो वर्षीय ट्रेनिंग में पहले दो स्थानों पर क्रमश: रंजीता शर्मा और श्रेया गुप्ता महिला अधिकारी रही हैं। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) देश का प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है। यह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षित करता है और सेवारत आईपीएस अधिकारियों के लिए विभिन्न सेवाकालीन पाठ्यक्रम संचालित करता है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button