UP Live

बरहज भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान जारी

बरहज, देवरिया । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं पौधरोपण अभियान के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिर तथा भाजपा नेता नवाब हुसैन नियाजी के आवासीय परिसर के अंदर आम, आंवला, नीम , कदम, सागौन और पीपल के पौधे का रोपण किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रामाधार गुप्त ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है और इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है,जिससे जन-जन में वृक्षों के प्रति आदर और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संचार हो ।

वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश जायसवाल ने कहा कि धरती पर जितनी हरियाली विकसित होगी उतना ज्यादा स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। वृक्ष वास्तव में मनुष्य के अच्छे मित्र होते हैंं। अगर धरती पर वृक्ष नहीं होते तो धरती पर जीवन संभव नहीं है।अतः प्रत्येक मनुष्य को जरूर एक वृक्ष हर साल लगाना चाहिए और उसका संवर्धन और संरक्षण करना चाहिए। नगर मंडल अध्यक्ष अभयानन्द तिवारी ने कहा कि वृक्ष फल के साथ-साथ छाया भी देते हैं और हमारे वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का भी कार्य करते हैं और पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आगामी 20 जुलाई तक चलेगा और नगर के हर बूथ पर अधिक से अधिक पौधरोपण कराया जाएगा ।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह , बृजेश शर्मा , विनय मिश्र, चंद्र प्रकाश तिवारी दीपू,अर्जुन भारती , आसिफ इकबाल ,अमर सिंह यादव , अमित कुमार जयसवाल , राकेश सोनकर, विवेक कुमार गुप्त, छत्रसाल निषाद, रामेश्वर प्रसाद यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button