State

फार्मा कंपनी की ईमारत में विस्फोट, मची अफरातफरी…

रत्नागिरी । महाराष्ट्र के रत्नीगिरी जिले के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फॉर्मा कंपनी में भीषण ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन ब्लास्ट के बाद कंपनी की इमरात से धुएं का गुबार लगातार ऊपर की ओर उठता नजर आ रहा है। ब्लास्ट के तुरंत बाद सामने आए एक वीडियो में लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे के करीब एमआर फार्मा प्राइवेट लिमटेड में अचानक तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट होते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में आसमान में धुएं की लपटें नजर आ रही हैं। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि पास की सड़क से गुजर रहे लोग भी सकते में आ गए। आसपास की इमारतों से भी निकलकर लोग सड़कों पर आ गए। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button