National

दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के पंजाबी बाग में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट को जनता को समर्पित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सरकार की अहम प्राथमिकताओं में से एक है।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1403998324290637824?s=20

पूरे देश में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा लगाए जा रहे ऐसे ही ऑक्सीजन प्लांट
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा ऐसे ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि कोरोना के मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके।

ढाई करोड़ रुपए की लागत से लगाया गया यह ऑक्सीजन प्लांट
इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बताते हैं कि लगभग ढाई करोड़ रुपए के सीएसआर फंड से आईजीएल ने यह ऑक्सीजन प्लांट बनाया है। आगे जोड़ते हुए वे कहते हैं, अब यहां ऑक्सीजन बनकर सीधा मरीजों तक पहुंचेगी। इसके अलावा यहां ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य भी किया जाएगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button