National

यूपी के लोग कह रहे हैं- ‘जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ : पीएम मोदी,पूरा वीडियो देखें

पीएम मोदी ने कहा- डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है .जनता से पीएम मोदी की अपील-आपको एकजुट होकर मतदान करना है, पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम.

लखनऊ/सीतापुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यूपी की सीतापुर विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में मिलिट्री ग्राउंड में जनसैलाब उमड़ा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-योगी के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरा यूपी कह रहा है – ‘जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे’।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से पूछा- अगर आपके पास घर है, बंगला है, गाड़ी है, उद्योग है, खेत-खलिहान है, सुख ही सुख है, लेकिन आपकी जवान बेटी या बेटा घर से बाहर गया हो और शाम को उसका शव आए तो ये घर, ये पैसे किस काम के? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में घोर परिवारवादियों की सरकार थी, उन्होंने यही माहौल बना रखा था। आपको चाहिए, सुरक्षा। जो योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार में ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम, केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम और दंगाराज, माफियाराज व गुंडाराज पर कंट्रोल। उन्होंने कहा कि माफियाओं के राज में गरीब की सुनवाई नहीं होती थी। उन्होंने जनता से कहा कि यूपी के लोग कह रहे हैं कि आएंगे तो योगी जी ही। पीएम मोदी ने कहा कि ये दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको एकजुट रहना है। एकजुट होकर मतदान करना है। पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं। गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। भाजपा सरकार ने 5 साल में यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। दो करोड़ से ज्यादा इज्जतघर शौचालय बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है। हमने उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन दिया। जिन बहनों को पीने के पानी के इंतजाम में पूरा दिन बीत जाता था। आज हमने नल से जल का बड़ा अभियान चलाया है। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने जनता से कहा कि कोरोना काल में गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का भी बहुत लाभ मिला है। विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है, लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है। उन्होंने कहा हम तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है। इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले। गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं।

संत रविदास के मार्गदर्शन पर चल रही भाजपा की सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है। हम लोग पूज्य संत रविदास जी के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संत रविदास जन्मस्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है।

सरकार आने पर माफिया पंजाब छोड़ेगा :मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यदि पंजाब में ईमानदारी से काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार होगी तो डंके की चोट पर कहता हूं कि माफिया पंजाब छोड़ेगा न कि नौजवान।श्री मोदी ने बुधवार को यहां जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पंजाब को विकास तथा तरक्की के लिये डबल इंजन सरकार की जरूरत है। अब तक तो केवल केन्द्र का इंजन ही काम कर रहा है। ऐसे हालात में हमने पंजाब की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये राजमार्ग ,राष्ट्रीय राजमार्ग ,एक्सप्रेस वे और नये हाईवे बनवाये हैं ताकि उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। यही नहीं सरकार मोहाली हवाई अड्डे के अलावा अन्य एयरवेज को लेकर काम कर रही है ताकि पंजाब की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिल सके ।श्री मोदी आज पठानकोट चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने संत रविदास को याद किया और उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं,मिले सबन को अन्न ,छोट बड़न को सब संभ से रविदास रहे प्रसन्न।’ भाजपा भी ‘सबका साथ ,सबका विकास’, के मंत्र को लेकर चल रही है। हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के समय गरीब को मुफ्त अन्न और मुफ्त वैक्सीन मुहैया करायी ।

उन्होंने कांग्रेेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कांग्रेस रेत माफिया ,खनन माफिया तथा अन्य माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करती लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर डंडा उठाने के लिये पुलिस रखी जाती है। माफिया को महलों में मौज मिलती। विधायक बनते ही पंजाब की धरती से मिट्टी खोदकर अपनी तिजौरियां भरते हैं। मिट्टी से विश्वासघात कर रहे हैं ये लोग। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमले किए और कहा दोनों पाटियां एक ही सिक्के दो पहलू हैं। दोनों पंजाब में नूरा कुश्ती कर रहे हैं।उन्होंने नया पंजाब का संकल्प दोहराते हुए कहा कि गुरूओं ,संतों और पीर फकीरों की दिखाये मार्ग पर चलकर हंसता ,बसता ,नाचता ,चढ़ता नया पंजाब बनायेंगे। लोगों का हौंसला और जोश 20 फरवरी को भाजपा -राजग गठबंधन की जीत तय करेगा। आपके दमखम में मुझे विजय नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे मलाल होता है कि पंजाब की जनता अन्य राज्यों की तरह उन्हें सेवा का मौका नही दिया लेकिन इस बार पांच साल सेवा करने का मौका जरूर मिलेगा।

श्री मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सीमा से लगे पठानकोट जिले में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे और एनसीसी का विस्ताकर किया जाएगा। उन्‍होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों को लोगों से साझा करते हुये कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्यार व स्नेह दिया। इस बार पक्का परिवर्तन होगा। हम मजबूर पंजाब नहीं मजबूत पंजाब बनाएंगे।पंजाब को खुशहाल बनाएंगे। इस राज्य ने हमेशा देश के विकास के लिए योगदान दिया है। कभी पंजाब की पहचान देश के सबसे खुशहाल राज्यों के रूप में होती थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। युवा पलायन कर रहे हैं, कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। यहां सिर्फ एक ही धंधा चल रहा है खनन में लूट का धंधा। माझा को उद्योगों से दूर रखा गया।श्री मोदी ने कहा कि हमने किसानों के लिए पंजाब में तीन फूड पार्क भी बनाए हैं। जितना पैसा केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों की जेब में सीधे भेजा है इससे पहले किसी ने नहीं भेजा। बॉर्डर एरिया के विकास के लिए विशेष आथॉरिटी का गठन होगा हम संकल्प को प्रकल्प में और प्रकल्प को परिवर्तन लाने का साधन बना सिद्धी तक पहुंचाने वाले लोग हैं। पंजाब के सपनों को पूरा करने के लिए मौका दीजिए।

उन्होंने कहा कि इस बजट में हमने वाइब्रेंट विलेज का प्रावधान किया है। हम पंजाब को पंजाबियत की नजर से देखते हैं लेकिन हमारे विरोधी पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं। हमें करतारपुर कारिडोर के विकास का सौभाग्य मिला। लेकिन मुझे दुख होता है कि देश के विभाजन के समय कांग्रेस के नेताओं ने सीमा से छह किलोमीटर दूर हमारे गुरु नानक देव की तपोभूमि को भारत में नहीं रखा। यह पाप किया है या नहीं किया। पहला मौका विभाजन के समय चूके,फिर 1965 में चूक गए। वर्ष 1971 की लड़ाई में 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए। लेकिन दिल्ली में उस समय बैठी सरकार में दम होता तो कह देते कि 90 हजार सैनिक तब मिलेंगे जब गुरु नानक देव जी की तपोभूमि हमें वापस नहीं होती। तीन तीन बार मौके गंवा दिए गए। श्री करतारपुर साहिब को कल तक जो दूरबीन से देखते थे आज वहां जाकर दर्शन करके आते हैं। ऐसे कांग्रेस नेताओं पर कोई भरोसा कर सकते हैं क्या। हमें विरासत पर गर्व है और विकास की जिम्मेदारी भी हम पर है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा -राजग को वोट देना है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भी हमारे साथ जुड़ी है। हमारी सरकार सेनाओं का लगातार आधुनिकीकरण कर रही है। हमारी सरकार महिलाओं को सेना में नए अवसर दे रही है। यह वीरों की भूमि है। यहां की बेटियां देश की सेवा में हमारे साथ होंगी। हम देश में सैकड़ों सैनिक स्कूल खोलेंगे। इसमें देश की बेटियों को भी दाखिला दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि विकास का जो सिलसिला भाजपा की सरकार में शुरू होता है वह कभी रुकता नहीं है। जहां एक बार भाजपा के पैर जम जाते हैं वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है। वंशवाद का सफाया हो जाता है। तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की विदाई होती है। नवां पंजाब के लिए मेहनत करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी।उन्होंने अपने पुराने दिनोें को याद करते हुये कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई बार पंजाब आ चुका हूं। पठानकोट के कई लोग मुझे टिफिन का डिब्बा पहुंचाते थे। देश और अन्य राज्यों में सेवा का जिस तरह से अवसर दिया वैसा पंजाब में नहीं मिला। आप से विनती करता हूं कि पूरी तरह से पांच साल सेवा करने का इस बार मौका दें। माझा इलाके में कहा जाता है कि जैसे जैसे शरीर को मिट्टी लगेगी कद भी बढ़ेगा।जनसभा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभा को भाजपा, पंजाब लोककांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त ) के नेताओं ने संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: