National

राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी को परौंख तैयार, घर-घर दीप जलाएंगे गांव के लोग

कानपुर । परौंख गांव के लोग अपने लल्ला से मिलने की आस से आनंदित हो रहे हैं। स्वागत में पलक पावड़े बिछाए ग्रामवासी घर-घर में घी के दीप जलाएंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए द्वार-द्वार रंगरोगन के साथ लिपाई की जा रही है। इससे गांव की भीनी खुशबू भी तरोताजा हो रही है। राष्ट्रपति बनने के करीब चार साल बाद रामनाथ कोविंद रविवार को पहली बार पैतृक गांव परौंख आएंगे। इससे गांव के लोगों का सालों का इंतजार खत्म हो रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह 09:05 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे। इसके बाद चार स्थानों का भ्रमण और लोगों से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए परौंख और पुखरायां में तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को दोनों स्थानों पर पुलिस और प्रशासन के अफसर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

मंडलायुक्त भी जिलाधिकारी और सीडीओ के साथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। राष्ट्रपति बनने के करीब चार साल बाद पहली बार गांव पहुंचकर कोविंद परौंख स्थित पथरी देवी मंदिर में दर्शन व पूजन के बाद आंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

यहां से वह प्राथमिक विद्यालय के कार्यक्रम मेें शामिल होंगे, जहां वह परिवारीजनों, रिश्तेदारों और संबंधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पुखरायां पहुंचेंगे। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, एडीजी भानु भास्कर, जिलाधिकारी जेपी सिंह, सीडीओ सौम्या पांडेय तैयारियों का जायजा लेने गांव पहुंचीं।

अधिकारियों ने सबसे पहले हेलीपैड पर तैयारियां परखीं। इसके बाद मंच की तैयारी देखने पहुंचे। मंडलायुक्त ने मंच पर बैठने वालों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह पथरी देवी मंदिर पहुंचे। मंदिर के पास लगी होर्डिंग को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने नाराजगी जताई। सीडीओ सौम्या पांडेय को तत्काल होर्डिंग हटवाने के निर्देश दिए।

नासिक के गुलाब व लखनऊ के रजनीगंधा से सजा मंदिर
राष्ट्रपति पैतृक गांव आने पर पथरी देवी मंदिर में परिवारीजनों समेत पूजन करने जाएंगे। इसे देखते हुए पथरी देवी मंदिर को नासिक के गुलाब, लखनऊ के रजनीगंधा आदि फूलों से सजाया गया। मंदिर में छह प्रकार के करीब तीन क्विंटल फूल लगाए गए हैं।

परौंख में मंच पर मिलेंगे करीब 30 लोग
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर करीब 30 लोगों को मिलने की इजाजत दी गई है। हालांकि कोई भी उन्हें उपहार नहीं दे सकेगा। राष्ट्रपति के बालसखा राजकिशोर भी अपने मित्र से मिलने को बेताब हैं।

पुखरायां में 67 लोगों से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति
पुखरायां में राष्ट्रपति से मिलने के लिए कुल 67 लोगों को अनुमति दी गई है। इन्हें पास भी जारी कर दिया गया है। पंडाल से सौ मीटर दूर बनाए गए हेलीपैड पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर एक बजे उतरेगा। वह अतिथि कक्ष में कुछ देर रुकेंगे, वहां करीबी मित्रों से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद मंच पर पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे। इसके लिए आरएसजीयू इंटर कॉलेज मैदान में वाटरप्रुफ पंडाल लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल को बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के प्रसारण के लिए पंडाल में छह बड़ी एलईडी लगाई गई है। अफसरों ने राष्ट्रपति के मित्र सतीश चंद्र मिश्र के घर जाने वाले रास्ते में भी सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया।

राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रमुख लोगों में भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, कानपुर के किदवईनगर से विधायक महेश चंद्र त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, पुखरायां नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद, डॉ. अवध दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, आरएसजीयू डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्रीप्रकाश द्विवेदी, डॉ. जय गोयल आदि शामिल हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button