
गोरखपुर । गोरखपुर जिले के खजनी विधानसभा के सेमरी मूर्देवा बाज़ार से दिल्ली कौशांबी तक रोडवेज बस की सेवा सप्ताह मे दो दिन शुक्रवार व सोमवार को शुरू होने पर क्षेत्र की जनता ने सरकार एवं विभाग के प्रति आभार ब्यक्त किया ।बस को भाजपा के जिला महामंत्री राजाराम कन्नौजिया ने विधिवत पूजन करके सेमरी मूर्देवा चौराहे से रवाना किया। इस अवसर पर साथ मे केंद्र प्रभारी बस डिपो नौसड़ रमेश सिंह, परिचालक जनार्दन यादव, चालक किशोरी लाल, विनय कुमार, राजनरायन यादव,विजय बहादुर सिंह रामचंद्र सिंह ,इरसाद अहमद , अहमद, हफिजुल्लह ,अब्दुल हाफिज ,हरिहर सिंह रामनरायं दुबे सहित अन्य सभी क्षेत्र वासी उपस्थित थे।