Business

पवन मुंजाल की 24.95 करोड़ की संपत्ति जब्त

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कांत मुंजाल की दिल्ली स्थित 24.95 करोड़ रुपये मूल्य की तीन अंचल संपत्ति को 54 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के अवैध तरीके से देश से बाहर ले जाने के मामले में जब्त कर लिया है।

ईडी ने आज यहां एक बयान में आरोप लगाया कि श्री मुंजाल ने रिजर्व बैंक के नियमों के विरूद्ध दूसरे के नाम पर जारी की गयी विदेशी मुद्राओं का विदेशों में उपयोग किया है। श्री मुंजाल और अन्य ने 54 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्राओं को देश से बाहर ले गये।ईडी ने इस वर्ष अगस्त में श्री मुंजाल और अन्य के यहां छापेमारी की थी।

उसने कहा कि श्री मुंजाल की दिल्ली स्थित तीन भूखंड जिसकी कीमत 24.95 करोड़ रुपये है धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) जब्त की गयी है। ईडी ने कहा कि जांच में पता चला है कि श्री मुंजाल ने दूसरे के नाम पर जारी विदेशी मुद्राओं का विदेशों में अपने व्यक्तिगत खर्चे के लिए उपयोग किया है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button